भारत में जीप लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर
दिग्गज ऑटोमेकर जीप वर्तमान में एक इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रही है और इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की आने वाली इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। देखने में यह कार काफी हद तक जीप कंपास जैसी दिखती है। हालांकि, इसके डायमेंशन में थोड़े बदलाव किये गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जिप्सटर नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
कैसा होगा कार का लुक?
जीप ने इस साल की शुरुआत में है इस इलेक्ट्रिक SUV का स्केच इमेज जारी किया था। इसके ग्रिल सेक्शन को एक रैप में कवर किया गया है और इसमें उपलब्ध स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर सिट्रोन से मिलते हैं। इलेक्ट्रिक SUV का बोनट इसे मस्कुलर लुक देता है। इसमें एक रेकेड फ्रंट विंडशील्ड, रूफ रेल, निचले बम्पर पर एयर इनटेक, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्चेस, V-आकार के काले मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स, रैपराउंड LED टेललैंप दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
कार के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे बड़ी बैटरी पैक के साथ लाएगी। वहीं, सिंगल चार्ज में यह लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कार का केबिन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, लगभग 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। इसमें लेदर सीट्स के साथ 5-सीटर केबिन दिया जाएगा।
इस कीमत पर आएगी गाड़ी
कार के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 20 से 25 लाख रुपये आस-पास लॉन्च किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUVs की जबरदस्त बिक्री को देखते हुऐ अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप एक नई कॉम्पैक्ट साइज SUV भारत में लाने वाली है। भारतीय सड़कों पर इसे टेस्टिंग करते देखा गया था, संभावना है कि जीप इस SUV को इसी साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (FCA) समूह की जीप कंपनी वर्तमान भारतीय बाजार में तीन गाड़ियों (जीप कम्पास, जीप मेरिडियन और जीप रेंगलर) की बिक्री करती है।