Page Loader
भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने को तैयार जीप, पाइपलाइन में है नई SUV
जीप जल्द लॉन्च करेगी नई SUV (तस्वीर: जीप)

भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने को तैयार जीप, पाइपलाइन में है नई SUV

लेखन अविनाश
Jul 20, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी जल्द ही एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे विज्ञापन शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बता दें कि सबसे पहले इस कार को अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा और साल के अंत तक इसे भारत में पेश किया जाएगा। आइये इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा होगा कार का डिजाइन?

बता दें कि नई जीप कॉम्पैक्ट SUV अमेरिकी बाजार में बिकने वाली जीप रेनेगेड के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस कार की खास बात यह होगी कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में यह पहली कार होगी, जो ऑल व्हील ड्राइव (AWD) के साथ आएगी। SUV का बोनट इसे मस्कुलर लुक देता है। इसमें एक रेकेड फ्रंट विंडशील्ड, रूफ रेल, निचले बम्पर पर एयर इनटेक, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्चेस, V-आकार के काले मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स, रैपराउंड LED टेललैंप दिए गए हैं।

पावरट्रेन

हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी गाड़ी

रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें पारंपरिक AWD सिस्टम की जगह हाइब्रिड पावरट्रेन सिस्टम होगा। ऐसा पावरट्रेन यूरोप में रेनेगेड 4xe और कम्पास 4xe के साथ दिया गया था। इसमें 1.3 लीटर टर्बो इंजन होगा, जिससे अगले पहियों को पावर मिलेगी और पीछे के पहियों के लिये एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी। अपने सेगमेंट में यह कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन और मारुति-टोयोटा की साझेगदारी में आने वाली नई SUV को टक्कर देगी।

फीचर्स

केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

इस SUV का केबिन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, लगभग 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। इसमें लेदर सीट्स के साथ 5-सीटर केबिन दिया जाएगा। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए वन-टच टम्बल और फोल्ड फंक्शन, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार के अन्य फीचर्स की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च होगी गाड़ी

भारतीय बाजार में नई जीप कॉम्पैक्ट SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 15 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

जीप वर्तमान में एक इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रही है और इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की आने वाली इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। देखने में यह कार काफी हद तक जीप कंपास जैसी दिखती है। हालांकि, इसके डायमेंशन में थोड़े बदलाव किये गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जिप्सटर नाम से लॉन्च किया जा सकता है।