जीप ने वापस मंगवाई रैंगलर SUV की 57,885 यूनिट, जानिए क्या है कारण
अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी जीप ने फ्यूल टैंक की समस्या के चलते घरेलू बाजार में जीप रैंगलर SUV की 57,885 यूनिट्स को रिकॉल किया है। इसमें अक्टूबर, 2019 से मई 2022 के बीच निर्मित रैंगलर शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, इन SUVs के फ्रेम स्टड दुर्घटना की स्थिति में फ्यूल रिसाव का कारण बन सकते हैं। इससे कार में आग लगने की घटना हो सकती है और वाहन में सवार लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है।
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की रिर्पोट में खुलासा
अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की रिपोर्ट में बताया गया है कि वापस बुलाए गए वाहनों को अनावश्यक और अप्रयुक्त फ्रेम स्टड के साथ बनाया गया था। कंपनी ने कम्पोनेंट आपूर्तिकर्ता और वाहन उत्पादन रिकॉर्ड के आधार पर फ्रेम स्टड वाले वाहनों के बारे में पता लगाया है। यह भी दावा किया गया है कि इस खामी के चलते अभी तक कोई दुर्घटना, चोट, वारंटी का दावा या फील्ड रिपोर्ट सामने नहीं आई है।