जीप ने आधिकारिक तौर पर बंद किया चेरोकी का प्रोडक्शन, अब बिकेगा यह वर्जन
अमेरिकी वाहन निर्माता जीप ने आधिकारिक तौर पर अपनी चेरोकी SUV का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार निर्माता ने इसकी पुष्टि की है। यह कंपनी के सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में से एक रही है, जिसका उत्पादन 49 वर्षों तक किया गया है। जीप ने सबसे पहले 1974 में ब्रांड के वैगनियर मॉडल पर आधारित 2-दरवाजे वाली SUV के रूप में चेरोकी का उत्पादन शुरू किया था।
यूनीबॉडी प्लेटफॉर्म पर बनी चेरोकी हुई थी लोकप्रिय
जीप चेरोकी SUV ने 1984 में यूनीबॉडी प्लेटफॉर्म पर स्विच किया, जो 30 लाख से अधिक बिक्री के साथ एक जबरदस्त हिट हुई। इसका निर्माण 2001 तक अमेरिका में किया गया था, जिसके बाद इसके लाइसेंस-निर्मित वर्जन 2014 तक चीन में बनाए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि चेरोकी ने अधिकांश आधुनिक यूनिबॉडी SUV के लिए एक टेम्पलेट के रूप में काम किया और बॉडी स्टाइल को लोकप्रिय बनाने में मदद की।
ग्रैंड चेरोकी की जारी रहेगी बिक्री
जीप के मालिकाना हक वाली स्टेलेंटिस ने इलिनोइस प्लांट को भी निष्क्रिय कर दिया, जहां चेरोकी का निर्माण किया गया था। कंपनी के एक प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि जीप की उपस्थिति अब मिडसाइज SUV सेगमेंट में होगी, लेकिन नए मॉडल में चेरोकी नाम नहीं हो सकता है। हालांकि, जीप इसके ग्रैंड चेरोकी वर्जन की बिक्री जारी रखेगी। भारत में अपडेटेड ग्रैंड चेरोकी को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 80.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।