जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट भारत में देगी इसी साल दस्तक, कंपनी ने की पुष्टि
दिग्गज वाहन निर्माता जीप ने इस साल के अंत में मेरिडियन फेसलिफ्ट के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च तारीख की तारीख का खुलासा नहीं किया है। 2024 जीप मेरिडियन के नए फीचर्स और कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आने की उम्मीद है। भारत में यह स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लॉस्टर को टक्कर देगी। बता दें, मेरिडियन के अलावा जीप 22 अप्रैल को 2024 जीप रैंगलर भी लॉन्च करने जा रही है।
कम्पास नाइट ईगल एडिशन जैसे हाेंगे कई फीचर
आगामी मेरिडियन फेसलिफ्ट के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें मामूली स्टाइलिंग अपडेट मिलने की उम्मीद है। लेटेस्ट कार में नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ हेडलैंप के डिजाइन में थोड़ा बदलाव मिल सकता है। केबिन में नई सीट अपहोल्स्ट्री के अलावा लेआउट मौजूदा मॉडल के समान रहने की संभावना है। इसमें जीप कम्पास नाइट ईगल एडिशन के समान फ्रंट और रियर डैशकैम और एयर प्यूरीफायर शामिल जैसी सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
फेसलिफ्टेड मेरिडियन में पैनोरमिक सनरूफ, 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिक्लाइनेबल दूसरी और तीसरी पंक्ति की सीट्स, वायरलेस चार्जर और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी हाेंगे। इसे 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 170hp की पावर और 350Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर का विकल्प मिलेगा। इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 33.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और नई मेरिडियन की इससे अधिक रहने की उम्मीद है।