Page Loader
जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: जीप)

जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा बदलाव

May 20, 2024
11:05 am

क्या है खबर?

अमेरिकी कार निर्माता जीप भारतीय बाजार में मेरिडियन फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। जीप कम्पास पर आधारित इस 3-पंक्ति SUV को इस साल अपडेट मिलने वाला है। आधिकारिक लॉन्च से पहले अपडेटेड जीप मेरिडियन की हाल ही में टेस्टिंग के दाैरान देखा गया है। तस्वीरों से पता चलता है कि आगामी फेसलिफ्टेड मॉडल में बहुत कम बदलाव देखने को मिलेंगे, जबकि इंटीरियर मौजूदा मॉडल से ज्यादा अलग नजर नहीं आता है।

डिजाइन 

एक्सटीरियर में मिलेंगे ये फीचर्स 

नई मेरिडियन के डिजाइन में बदलाव देखें तो इसमें नई ग्रिल, नई LED हेडलैंप और DRL और सिल्वर एलिमेंट्स के साथ नए डिजाइन का फ्रंट बंपर मिलेगा। इसके साथ ही बंपर पर लगा रडार मॉड्यूल लेटेस्ट कार में ADAS तकनीक मिलने की ओर संकेत करता है। इसके अलावा यह नए अलॉय व्हील, नई टेललैंप, नए रियर बंपर और नए पेंट विकल्पों के साथ आएगी। केबिन में फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और ऊंचा सेंटर कंसोल मिलेगा।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन 

आगामी जीप मेरिडियन में नए डिजाइन वाली अपहोल्स्ट्री, नए एयरकॉन पैनल और डैश कैमरा के अलावा रियर विंडो ब्लाइंड्स जैसे फीचर्स के साथ नई केबिन थीम मिलने की संभावना है। पावरट्रेन में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसे 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी और चुनिंदा वेरिएंट्स के साथ 4WD सिस्टम होगा। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 33.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।