जीप ला रही रेनेगेड पर आधारित नई SUV, 15 लाख रुपये से कम होगी कीमत
जीप भारतीय बाजार के लिए एक नई किफायती SUV लाने की योजना बना रही है। यह गाड़ी सिट्रॉन के कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर आधारित होगी। यह 2027 में आने वाली नई जनरेशन की जीप रेनेगेड से मिलती-जुलती होगी। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इसे भारत में रेनेगेड नाम से उतारा जाएगा या नया नाम मिलेगा। यह नई जनरेशन की जीप कम्पास की कमी को भी पूरा करेगी, जिसके देश में आने की संभावना नहीं है।
लागत प्रभावी है CMP प्लेटफॉर्म
जीप और सिट्रॉन की पैतृक कंपनी स्टेलंटिस के CEO कार्लोस तवारेस ने ऑटोकार UK से बात करते हुए कहा, "उस प्लेटफॉर्म में दुनियाभर में सोर्स किए जाने की क्षमता है, जो इसे लागत-प्रतिस्पर्धी बनाता है।" इसी को देखते हुए कंपनी ने रेनेगेड के पहले इस्तेमाल किए जाने वाले STLA स्मॉल प्लेटफॉर्म की जगह अधिक लागत प्रभावी CMP को उपयोग करने का निर्णय किया है। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि नई रेनेगेड में एक बैटरी इलेक्ट्रिक मॉडल भी होगा।
ऐसा हो सकता है जीप SUV का पावरट्रेन
नई रेनेगेड को EP6DT 1.6 लीटर, डायरेक्ट-इंजेक्शन, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जबकि भारत में आने वाली SUV में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। सिट्रोन का प्लेटफॉर्म उपयोग करने से पावरट्रेन, ई/ई आर्किटेक्चर और सस्पेंशन आइटम जैसे प्रमुख मॉड्यूल और घटकों की लागत में कमी आ सकती है। इससे जीप की नई SUV की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रह सकती है।