जीप कम्पास नए पेट्रोल इंजन के साथ कर सकती है वापसी
अमेरिकी कंपनी जीप अपनी कम्पास SUV को अगले 2 साल में फिर से नए पेट्रोल इंजन के साथ लाने की योजना बना रही है। दरअसल, मई में कार निर्माता ने भारत में कम्पास लाइनअप से पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया था क्योंकि यह BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप नहीं था। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने नए 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को हरी झंडी दे दी है, जिसे आने में 18-24 महीने लगने की उम्मीद है।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा कम्पास का पेट्रोल वेरिएंट
यह नया 1.3-लीटर 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन 2018 में जीप रेनेगेड के साथ शुरू हुआ था। देश में यह जीप कम्पास में फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में पेश होगा। हाल ही में जीप इंडिया के प्रमुख आदित्य जयराज ने भी नए पेट्रोल इंजन में कम्पास को लाने के संकेत दिए थे। इसके अलावा बिक्री में इस गाड़ी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होने के कारण भी कंपनी के लिए यह कदम उठाना जरूरी हो गया है।