जीप कम्पास का ब्लैक शार्क एडिशन लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
अमेरिका की वाहन निर्माता जीप ने कम्पास फेसिलफ्ट के साथ एक ब्लैक शार्क स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। साथ ही जीप कम्पास अब टू-व्हील ड्राइव (2WD) के साथ आएगी और इसके निचले वेरिएंट में भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प पेश किया है। अब यह SUV पहले की तुलना में करीब 20 प्रतिशत अधिक किफायती हो गई है। इसकी पहले से करीब 6 लाख रुपये कम हो गई है। जानिए जीप कम्पास के ब्लैक शार्क एडिशन के फीचर्स क्या हैं।
कम्पास के स्पेशल एडिशन में मिलते हैं ये बदलाव
कम्पास के 4X2 वेरिएंट को SUV के 4x4 ऑटोमैटिक वेरिएंट के नीचे स्थित किया जाएगा। इस गाड़ी के एक्सटीरियर में नया लाल और काला रंग दिया गया है। बाहर की तरफ, ब्लैक आउट ग्रिल, साइड सिल्स, बैज और क्रोम बेल्ट लाइन मिलती हैं और फ्रंट फेंडर पर ब्लैक शार्क बैजिंग दी गई। बड़े बदलावों में मेरिडियन के समान ब्लैक-आउट फिनिश में अलॉय व्हील मिलते हैं। इंटीरियर को चारों तरफ लाल रंग और सिलाई के साथ काला रंग दिया गया है।
ऐसा है नई कम्पास का पावरट्रेन
नई जीप कंपास के इस स्पेशल एडिशन में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह नया वेरिएंट 16.2 किमी/लीटर का माइलेज देता है और महज 9.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। नई कम्पास की कीमत 20.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 23.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।