जीप क्लासिक का इलेक्ट्रिक वेरिएंट हुआ पेश, जानिए इसकी खासियत
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जीप जल्द ही अपनी जीप क्लासिक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अमेरिका में आयोजित SEMA ऑटो शो में इस कार के प्रोटोटाइप को पेश कर दिया है। हाइलाइट्स की बात करें तो इसे रेट्रो लुक के साथ बेयर-बेस्ड केबिन दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इसमें पावरफुल बैटरी पैक को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इसकी रेंज के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
कैसा है क्लासिक जीप इलेक्ट्रिक का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो क्लासिक जीप सर्ज कॉन्सेप्ट में तराशा हुआ हुड, स्लेट के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल और गोल LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके किनारे रैंगलर जैसे रेट्रो बंपर, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 35-इंच के गुडरिक ऑल-टेरेन टायर्स के साथ ब्लैक-आउट व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इस रेट्रो कार में ब्लैक-आउट बम्पर और चौकोर टेललाइट्स उपलब्ध हैं। यह कॉपर कैन्यन नामक एक रिमूवल रूफ के साथ आएगी, जिसमें ब्लू और ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पावरट्रेन की बात करें तो क्लासिक जीप सर्ज कॉन्सेप्ट में 400V का इलेक्ट्रिक ड्राइव मॉड्यूल उपलब्ध है, जो 268hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक मोटर को 50kWh के बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इस कार में खास टू-स्पीड ट्रांसफर केस को शामिल किया गया है, जो सभी चार पहियों तक पावर भेजता है। जानकारी के अनुसार, इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया गया है।
कार के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
जीप क्लासिक सर्ज कॉन्सेप्ट में क्रॉप्ड विंडशील्ड के साथ बेहद ही साधारण केबिन दिया गया है, इसमें एक डिजिटल गेज है जो बैटरी की स्थिति को दर्शाता है। साथ ही इसमें सेंटर कंसोल के साथ रोटरी शिफ्टर नॉब भी उपलब्ध है। वहीं, इसमें JPP हॉर्न पैड बैज के साथ एक स्टीयरिंग व्हील है। यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें दो एयरबैग दिए जा सकते हैं और इसमें सर्फ ब्लू सिलाई के साथ काले रंग की दो सीटें उपलब्ध हैं।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, कंपनी अगले साल इस कार का उत्पादन शुरू करेगी और इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
जीप ने पेरिस मोटर शो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV जीप एवेंजर को पेश कर दिया है। यूरोप में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस गाड़ी को अगले साल लॉन्च किया जायेगा। कार में आकर्षक लुक और आरामदायक केबिन दिया गया है। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है। सिंगल चार्ज में यह SUV 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।