
जीप की गाड़ियों पर लाखों रुपये की बचत का मौका, जानिए मॉडलवार ऑफर
क्या है खबर?
अमेरिकी कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में जुलाई के लिए अपने SUV लाइनअप पर आकर्षक छूट और लाभ पेशकश की है। मॉडल और खरीदार की पात्रता के आधार पर 3.90 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस ऑफर के तहत जीप कम्पास, मेरिडियन और ग्रैंड चेरोकी पर फायदा उठाया जा सकता है। छूट केवल चुनिंदा वेरिएंट्स और खरीदार श्रेणियों पर ही लागू होते हैं। आइये जानते हैं इस महीने किस मॉडल पर कितनी बचत होगी।
महा बचत
सबसे ज्यादा इस गाड़ी पर होगी बचत
इस महीने कार निर्माता सबसे ज्यादा छूट जीप मेरिडियन पर दे रही है, जिसे आप 3.90 लाख रुपये तक के फायदे के साथ घर ला सकते हैं। इसमें 2.30 लाख का कस्टमर ऑफर और 1.30 लाख तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके अलावा विशेष कॉर्पोरेट स्कीम के तहत पात्र खरीदारों को 30,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत 24.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
कम्पास
कम्पास पर होगा इतना फायदा
जीप की मिडसाइज SUV कम्पास पर 2.80 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा, चिकित्सकों, चुनिंदा पेशेवरों और कुछ कॉर्पोरेट ग्राहकों को 15,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है। इस गाड़ी की कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू होती है। ग्रैंड चेरोकी पर सीधे 3 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इस पर अन्य लाभ नहीं दिए जा रहे। इसकी कीमत 67.50 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।