जीप और सिट्रॉन कारों की कीमतों में होगा इजाफा, जानिए कितनी बढ़ेगी
वाहन निर्माता स्टेलेंटिस इंडिया ने मंगलवार (17 दिसंबर) को भारत में जीप और सिट्रॉन ब्रांड के तहत बेची जाने वाली गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है। गाड़ियों की कीमत में 2 फीसदी तक बढ़ोतरी होगी, जो 1 जनवरी, 2025 से लागू होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, मूल्य वृद्धि का उद्देश्य बढ़ती इनपुट लागत के प्रभाव को कम करना और उद्योग के अनुरूप टिकाऊ संचालन सुनिश्चित करना है।
दोनों कंपनियों के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये मॉडल
स्टेलेंटिस भारत में जीप और सिट्रॉन की गाड़ियां बेचती है। अमेरिकी कंपनी जीप के भारतीय पोर्टफोलिया में जीप कम्पास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी जैसी SUVs शामिल हैं। इनकी कीमत 18.99 लाख रुपये से 67.65 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ, फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन के पास बेसाल्ट कूपे-SUV, एयरक्रॉस SUV, C3 हैचबैक, eC3 EV और C5 एयरक्रॉस SUV शामिल हैं। इनकी कीमत 6.16 लाख रुपये से 39.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।
ये कंपनियां कर चुकी है कीमत बढ़ोतरी की घोषणा
इससे पहले देश की अधिकांश कार निर्माता कंपनियां नए साल से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। इसमें मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर कंपनी, किआ मोटर्स, MG मोटर्स और निसान शामिल हैं। इसके अलावा लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और BMW की गाड़ियां भी महंगी हो जाएंगी। बताया जा रहा है कि इनपुट लागतें बढ़ने के कारण कीमतों में वृद्धि 2-3 फीसदी के बीच की जा सकती है।