Page Loader
जावा 3 सितंबर को लॉन्च कर सकती है नई बाइक, मिलेगा दमदार इंजन 
जावा 3 सितंबर को नई बाइक लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: एक्स/@jawamotorcycles)

जावा 3 सितंबर को लॉन्च कर सकती है नई बाइक, मिलेगा दमदार इंजन 

Aug 20, 2024
04:57 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स 3 सितंबर को भारतीय बाजार में एक नई जावा बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बारे में कंपनी ने अपनी अपडेटेड जावा 42 को पेश करने के दौरान संकेत दिए थे। हालांकि, इस आगामी बाइक के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक आधुनिक-रेट्रो बाइक होगी, जिसे होंडा CB350 RS की टक्कर में उतारा जाएगा।

पावरट्रेन 

ऐसा हो सकता है बाइक का पावरट्रेन 

आगामी जावा बाइक में स्टाइलिश डिजाइन के साथ कंपनी के मौजूदा मॉडल्स की भी झलक नजर आएगी। इसमें छोटा 293cc पैंथर इंजन के बजाय 334cc अल्फा-2, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। यह जावा 350 में 22.26bhp की पावर और 28.1Nm टॉर्क पैदा करता है। उम्मीद है कि इंजन को नई बाइक के हिसाब से ट्यून किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। इसकी बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू होगी।

नई जावा 42

नए फीचर्स के साथ पेश हुई नई जावा 42

बाइक निर्माता ने हाल ही में अपनी जावा 42 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें बेहतर सवारी के लिए सस्पेंशन सिस्टम और सीट में बदलाव किया है और ट्विन एग्जॉस्ट भी नया मिला है। इसके साथ ही लेटेस्ट बाइक के चुनिंदा वेरिएंट में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, अलॉय व्हील और मैट पेंट फिनिश की सुविधा मिलती है। बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS और स्पोक व्हील्स दिए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।