2024 जावा 42 बनाम नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: दोनों में कौन-सी पैसा वसूल बाइक?
दोपहिया वाहन निर्माता जावा बाइक ने अपनी अपडेटेड जावा 42 को भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल को कई मैकेनिकल और मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। 2024 जावा 42 हाल ही में पेश की गई अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला करेगी, जिसकी कीमत 1 सितंबर को घोषित की जाएगी। आप भी रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल खरीदने का विचार बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि दोनों में से आपके लिए कौन-सा बेहतर विकल्प होगा।
दोनों बाइक्स को मिलता है आकर्षक लुक
नई जावा 42 को इंजन और एग्जॉस्ट पर मैट ब्लैक फिनिश के साथ आधुनिक लुक मिलता है, जबकि 2024 क्लासिक 350 में टैंक पर क्रोम फिनिश और ओल्ड स्कूल बैजिंग के साथ रेट्रो लुक दिया है। जावा बाइक डबल को क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें गोल हेडलाइट, टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक और घुमावदार रियर फेंडर दिया है। दूसरी तरफ नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में हेडलैंप, पोजिशन लैंप, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स के लिए LED यूनिट मिलती हैं।
दोनों के फीचर हैं लगभग समान
फीचर्स की बात करें तो जावा 42 के बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS, स्पोक व्हील और एक एनालॉग LCD सेटअप मिलता है, टॉप-वेरिएंट में डिजिटल LCD, ड्यूल-चैनल ABS और अलॉय व्हील दिए गए हैं। दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड बाइक एनालॉग गेज क्लस्टर और डिजिटल MID, सिंगल-चैनल और ड्यूल-चैनल ABS, स्पोक और अलॉय व्हील के साथ ड्रम और डिस्क ब्रेक के विकल्पों के साथ आएगी। इसके अलावा एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर, USB-C चार्जिंग पोर्ट और गियर-पोजिशन इंडिकेटर भी मिलता है।
दोनों में ऐसे हैं पावरट्रेन विकल्प
2024 जावा 42 में 294cc, लिक्विड-कूल्ड J-पैंथर इंजन दिया है, जो 27.32ps की पावर और 26.84Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह गियर-आधारित थ्रॉटल मैपिंग के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें एक स्लिप और असिस्ट क्लच भी है। दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में 349cc, सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बाइक्स में जोड़े गए हैं नए रंग विकल्प
नई जावा बाइक को 6 नए रंग- वेगा व्हाइट, वोयाजर रेड, एस्टेरॉयड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, नेबुला ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर मैट में पेश किया गया है और अब यह 14 रंग विकल्पों में उपलब्ध है। दूसरी तरफ नई क्लासिक 350 को 5 थीम- हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और एमराल्ड में पेश किया गया है। दोपहिया वाहन में कंट्रास्ट क्रोम के साथ डार्क ग्रीन, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सेंड और ब्लैक एंड ब्लैक रंग विकल्प उपलब्ध होंगे।
कीमत में किफायती होगी जावा बाइक
नई जावा 42 की शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल को 1.98 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत पिछले मॉडल से करीब 17,000 रुपये कम है। नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1 सितंबर को घोषित होगी, जो 1.95 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। फीचर के लिहाज से क्लासिक 350 सही विकल्प हो सकता है, जबकि जावा आधुनिक-रेट्रो बाइक के रूप में आपके लिए किफायती विकल्प है।