अब भारत में महंगी मिलेंगी जावा बाइक्स, कीमतों में हुआ इजाफा
क्या है खबर?
2021 की शुरुआत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी बाइक्स और कारों के दाम बढ़ा दिए हैं।
इसी कड़ी में क्लासिक लीजेंड्स ने भी भारत में अपने तीनों मॉडल्स जावा, फोर्टी टू और पेराक की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
इन तीनों बाइक्स की कीमतों में वेरिएंट्स के आधार पर लगभग 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। अब इनकी बिक्री देश में बढ़े हुए दाम के साथ होगी।
आइये, जानें किस बाइक की कीमत में हुआ कितना इजाफा।
जावा
जावा के दोनों वेरिएंट्स के दामों में हुआ इजाफा
सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) वाली जावा के दाम में 1,064 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
पहले इसकी कीमत 1,76,151 रुपये थी, लेकिन अब यह भारत में 1,77,215 रुपये में उपलब्ध है।
वहीं, इसके डुअल चैनल ABS वाले वेरिएंट की कीमत अब 1,86,157 रुपये हो गई है। इसकी कीमत में भी 1,000 रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है।
इसमें 293cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 27bhp की पावर के साथ-साथ 27.05Nm का टॉर्क देता है।
फोर्टी टू
जावा फोर्टी टू की कीमत भी बढ़ी
जावा फोर्टी के भी सिंगल चैनल और डुअल चैनल ABS दोनों वेरिएंट्स के दाम में बढ़ोतरी की गई है।
इसके सिंगल चैनल ABS वाले वेरिएंट के दाम 4,928 रुपये बढ़कर अब 1,68,215 रुपये हो गए हैं।
वहीं, डुअल चैनल ABS के दाम में भी 4,928 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाद अब इसकी कीमत 1,77,157 रुपये हो गई है।
इसमें 293cc का इंजन दिया है, जो 27bhp की पावर के साथ 27.5Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
पेराक
कितने बढ़े जावा पेराक के दाम?
बता दें कि तीसरी बाइक जावा पेराक एक ही वेरिएंट में आती है।
कंपनी ने इसके दाम में 2,987 रुपये का इजाफा किया है। पहले यह भारतीय बाजार में 1,94,500 रुपये में उपलब्ध थी। अब इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को 1,97,487 रुपये का भुगतान करना होगा।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 334cc का इंजन दिया गया है, जो बाइक को स्टार्ट होने के लिए 30bhp की पावर के साथ-साथ 32.74Nm का टॉर्क देता है।
बिक्री
पिछले साल हुई अच्छी बिक्री
जावा बाइक्स को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि साल 2020 में देश में इनकी 50,000 से अधिक यूनिट्स बिकी थी।
जानकारी के लिए बता दें कि देश में नवंबर, 2018 में फिर से शुरूआत करने के बाद कंपनी ने जावा और जावा फोर्टी टू मॉडल्स पेश किए थे।
इसके बाद अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कंपनी ने पेराक को नवंबर, 2019 में भारतीय बाजार में उतारा था।