
ग्राहकों पर छाया जावा की बाइक्स का जादू, एक साल में बिकीं 50,000 से ज्यादा यूनिट्स
क्या है खबर?
क्लासिक लेजेंड्स ने बुधवार को घोषणा कर बताया कि उसने भारतीय बाजार में 50,000 से अधिक जावा की बाइक्स बेची हैं।
पिछले 12 महीनों में इतनी बाइक्स की बिक्री हुई है। मांग में बढ़ोतरी होने के कारण कंपनी यह आंकड़ा पार कर पाई है।
कंपनी का कहना है कि इतने कम समय में जावा बाइक्स की इतनी बिक्री होना भारतीय बाजार में इसकी बढ़ती मांग को दर्शाता है। इस नए आंकड़े को पार करना एक बड़ी उपलब्धि है।
बयान
कपंनी पर गर्व है- CEO
क्लासिक लीजेंड्स का दावा है कि वह जावा बाइक्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता और डीलर्स की संख्या को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) आशीष सिंह जोशी का कहना है कि इतने कम समय में इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें कंपनी पर गर्व है।
कंपनी का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उसकी बाइक्स की मांग बढ़ रही है और इससे वह काफी खुश है।
जानकारी
2018 में की थी दोबारा शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अब नेपाल और यूरोप में भी अपनी बाइक्स का निर्यात शुरू कर दिया है।
जावा के पोर्टफोलियो में वर्तमान में तीन बाइक्स जावा, जावा फोर्टी टू और जावा पेराक हैं।
कंपनी ने हाल ही में अक्टूबर, 2020 में त्योहारी सीजन में 2,000 पेराक्स की डिलीवरी की थी।
देश में नवंबर, 2018 में फिर से शुरूआत करने के बाद कंपनी ने जावा और जावा फोर्टी टू मॉडल्स पेश किए थे।
उत्पादन
कहां होता है बाइक्स का उत्पादन?
वहीं पेराक को पिछले साल नवंबर माह में भारतीय बाजार में उतारा गया था।
बता दें कि क्लासिक लीजेंड्स में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी महिंद्रा और महिंद्रा कंपनी की, 40 प्रतिशत हिस्सेदारी कंपनी के संस्थापक अनुपत तलरेजा और रुस्तमजी समूह के चेयरमैन और बोमन ईरानी की है।
अभी कंपनी मध्य प्रदेश के इंदौर के पास पीथमपुर में महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अपनी बाइक्स का उत्पादन कर रही है।
जानकारी
2016 के बाद मिली बाजार में उतरने की अनुमति
साल 2016 में महिंद्रा और महिंद्रा ने कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया था। इसके बाद ही क्लासिक लेजेंड्स को देश और पूर्वी एशियाई बाजारों में जवा नाम के ब्रांड के तहत बाइक लॉन्च करने और बाजार में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी।
ऑफर
त्योहारी सीजन में कंपनी दे रही ऑफर
त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनी अपनी सेल में अधिक बढ़ोतरी करने के लिए बाइक्स पर लो कॉस्ट मासिक किस्त (EMI) का ऑफर दे रही है।
इसके तहत ग्राहक अब इसकी बाइक्स को 4,444 रुपये की मासिक किस्त पर अपने घर ला सकते हैं।
अभी भारतीय बाजार में मौजूद जावा फोर्टी टू की कीमत 1.79 लाख रुपये, जावा पेराक की कीमत 2.05 लाख रुपये और जावा 300 की कीमत 1.88 लाख रुपये है।
ये बाइक्स कई कलर्स में उपलब्ध हैं।
इंजन
बाइक्स का इंजन है काफी दमदार
इंजन की बात करें तो तीनों बाइक्स में काफी दमदार इंजन दिया गया है।
जावा फोर्टी टू में 293.0cc का इंजन लागाया गया है, जो 27bhp की अधिकतम पावर देता है।
इसके साथ ही जावा 300 में दिया गया 293.0cc का इंजन 26bhp की अधिकतम पावर और पेराक में दिया गया 334.0cc का इंजन 31.22bhp की पावर जनरेट करता है।
जावा 300 और फोर्टी टू 37.5 किलोमीटर प्रति लीटर और पेराक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।