जावा 42 का स्पोर्टी वजर्न कल देगा दस्तक, जानिए क्या मिलने की उम्मीद
क्लासिक लीजेंड्स भारतीय बाजार में कल (3 सितंबर) अपनी जावा 42 का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक के बारे में कंपनी ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह जावा बाइक अधिक क्षमता के पावरट्रेन के साथ आएगी। इसके अलावा डिजाइन में मामूली बदलाव के साथ कुछ नए रंग विकल्प भी जोड़े जा सकते हैं। बता दें, बाइक निर्माता ने पिछले महीने अपडेटेड जावा 42 लॉन्च की थी।
लुक में दिखेगा यह बदलाव
आगामी नई जावा 42 के डिजाइन में बदलाव देखें तो पिछले दिनों जारी किए टीजर से पता चलता है कि इसमें फ्यूल टैंक पर बड़ा जावा लोगो के साथ एक स्पोर्टी किनारा मिलेगा। लेटेस्ट बाइक के फ्यूल टैंक का आकार तो मौजूदा मॉडल के समान टियरड्रॉप में है, लेकिन उसकी तुलना में अधिक लंबा दिखता है। इसमें एक स्पोर्टी सिंगल-पीस उठी हुई सीट मिलेगी, जिसमें अंडर-सीट ग्रैब रेल्स, एक अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट और ड्यूल-टोन फिनिश अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।
मौजूदा मॉडल से दमदार होगा पावरट्रेन
जावा 42 का नया वर्जन मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगा। संभावना है कि यह मोटरसाइकिल बड़े 334cc सिंगल-सिलेंडर, DOHC 4V लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगी। यह पावरट्रेन लगभग 30bhp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच के साथ ड्यूल-चैनल ABS की पेशकश भी की जा सकती है। इस दोपहिया वाहन के नए वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी जा सकती है।