जावा 42 का नया वर्जन 3 सितंबर को देगा दस्तक, कंपनी ने की पुष्टि
क्लासिक लेजेंड्स की कंपनी जावा-येज्दी मोटरसाइकिल्स 3 सितंबर को भारत में नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से जारी किए गए एक टीजर से साफ हाे गया है कि यह जावा 42 का नया वर्जन होगा। आगामी जावा बाइक में बड़ा इंजन के अलावा नए रंग विकल्पों के साथ स्टाइल में भी बदलाव किया जा सकता है। बता दें इस महीने की शुरुआत में अपडेटेड जावा 42 लॉन्च हुई थी।
ऐसे हो सकते हैं बाइक के फीचर
जावा का नया वर्जन भी नियो-रेट्रो लुक में आएगी और बड़े इंजन को सपोर्ट करने के लिए बाइक को एक नया फ्रेम भी मिलने की उम्मीद है। लेटेस्ट बाइक में गोल LED हेडलाइट के साथ पोजिशन लैंप, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स के लिए LED यूनिट, टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक और घुमावदार रियर फेंडर मिलने की संभावना है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल-चैनल ABS, स्पोक व्हील के साथ अलॉय व्हील और डिजीटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है।
जावा 350 जैसा हो सकता है पावरट्रेन
नई जावा 42 को 334cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा जा सकता है। यह इंजन जावा 350 में 22.5ps की पावर और 28.1Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगी। अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 1.9- 2.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। यह रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और होंडा H'ness CB350 को टक्कर देगी।