
क्या रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 को टक्कर दे पाएगी जावा 42 बॉबर?
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए जावा मोटरसाइकिल ने नई 42 बॉबर (Jawa Bobber) क्रूजर बाइक को पिछले हफ्ते लॉन्च कर दिया है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और 334cc का पावरफुल इंजन इंजन दिया गया है।
सेगमेंट में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 से होगी। यह 350cc इंजन के साथ आती है।
आइये तुलना से समझते हैं कि इन दोनों में से कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट है।
डिजाइन
दोनों बाइक्स को मिला है रेट्रो लुक
डिजाइन की बात करें तो दोनों बाइक्स को रेट्रो लुक मिला है। इन्हे टूरिंग के लिए बनाया गया है। साथ ही ये गोल हेडलाइट्स और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ आती हैं।
जावा 42 बॉबर को इसमें लंबे व्हीलबेस, सिंगल पीस सीट्स, एक पुल-बैक हैंडलबार और लो राइडिंग हाइट्स पोजीसन के साथ उतारा गया है।
वहीं, मीटियोर 350 में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा उपलब्ध है।
इंजन
ज्यादा पावरफुल है जावा 42 बॉबर का इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 में 350cc का इंजन दिया गया है, जो 20.5bhp की पॉवर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, जावा 42 बॉबर में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी पेराक बाइक में भी किया है। यह इंजन 30.5hp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस हैं दोनों बाइक्स
फीचर्स की बात करें तो राइडर की सुरक्षा और ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए जावा 42 बॉबर बाइक और मीटियोर 350 में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
इनके सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। ये क्रूजर बाइक सड़कों और ऑफ-रोडिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
जानकारी
कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में जावा 42 बॉबर की शुरूआती कीमत 2.06 लाख रुपये है, जो 2.09 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 की कीमत 2.01 लाख रुपये से 2.19 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।
भले ही मीटियोर 350 बिक्री के मामले में सेगमेंट लीडर है, लेकिन हमारा वोट 42 बॉबर के पक्ष में जाता है, जो बेहतरीन पावरट्रेन और आकर्षक नियो-रेट्रो लुक के साथ लॉन्च हुई है।