जावा 350 ब्लू पेंट स्कीम में हुई पेश, जानिए क्या है इसमें खास
जावा मोटरसाइकिल ने महिंद्रा ब्लूज फेस्टिवल 2024 में हाल ही में लॉन्च हुई जावा 350 को ब्लू पेंट स्कीम में पेश किया है। नए रंग विकल्प में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। नई पेंट स्कीम बाइक को फोर्क, इंस्ट्रूमेंट कंसोल काउल, फ्रंट और रियर फेंडर और साइड पैनल पर ब्लू फिनिश देती है। टैंक ट्रिपल-टोन फिनिश के साथ आता है, जिसमें टैंक के सेंटर पर ब्लू रंग के साथ गोल्डन पिनस्ट्रिप और किनारों पर क्रोम डिटेलिंग है।
जावा 350 में मिलती हैं ये सुविधाएं
नई जावा 350 कॉस्मेटिक बदलाव के मौजूदा मॉडल के समान है। क्लासिक लुक के साथ इसे डबल कार्डल फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट, 8-इंच के पहिये और ऑल-LED लाइटिंग की सुविधा है। दोपहिया वाहन का वजन 192 किलोग्राम है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की भी सुविधा दी गई है। साथ ही एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे-पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
ऐसा है जावा 350 का पावरट्रेन
जावा 350 में 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 22.5ps की पावर और 28.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। फिलहाल यह 3 पेंट स्कीम्स- मैरून, ब्लैक और मिस्टिक ऑरेंज में उपलब्ध है। ब्लू पेंट स्कीम में इसकी कीमत मौजूदा 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा CB 350 से मुकाबला करती है।