जगुआर ने पेश की नया लोगो और मोनोग्राम, जानिए क्या किया है बदलाव
जगुआर ने ब्रांड का नया लोगो लॉन्च किया है, जो पिछले से काफी अलग है। जगुआर अक्षर अब नए फॉन्ट में प्रस्तुत किया है, जो गोलाकार और खुला हुआ है। लोगो में अपर और लोअर केस अक्षरों के मिश्रण का उपयोग किया है। इसके अलावा नया मोनोग्राम पेश किया है। इसमें 'J' और 'R' अक्षर को नए फॉन्ट में एक सर्कल के भीतर रखा है और नए फॉन्ट के कारण यह उल्टा करने पर भी एक जैसा नजर आता है।
ऐसा है नया स्ट्राइकथ्रू
लग्जरी कार निर्माता ने एक स्ट्राइकथ्रू भी पेश किया है, जिसमें हॉरिजॉन्टल लाइंस के ऊपर 'लीपर' प्रसिद्ध छलांग लगाने वाली बिल्ली का लोगो दिया है। लीपिंग कैट लोगो वाला स्ट्राइकथ्रू मेकर्स मार्क है और लीपर कंपनी की पिछली ब्रांड पहचान से उधार लिया गया है। नए डिजाइनों में रोअरिंग जगुआर मोनोग्राम भी गायब है, जिसमें रोरिंग जगुआर का चेहरा और उसके ऊपर अक्षर और 3D लीपर प्रतीक होता है, जो पुराने मॉडल्स के बोनट को सजाता था।
बदलाव को लेकर कंपनी ने यह कहा
पुराने डिजाइनों को खत्म करने के निर्णय पर जगुआर के प्रबंध निदेशक रॉडन ग्लोवर ने कहा, "हम केवल अतीत को देखकर एक साहसिक नई जगुआर पेश नहीं कर सकते हैं।" कंपनी ने कहा कि वह 'जगुआर की नई ब्रांड पहचान की आधारशिला' के रूप में जीवंत और शानदार रंगों का उपयोग करेगी। बता दें, जगुआर इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने की दिशा में काम कर रही है और उसने ब्रिटेन में नई ICE कारों की बिक्री बंद कर दी है।