जगुआर i-पेस भारत में हुई बंद, कंपनी ने वेबसाइट से हटाया
कार निर्माता जगुआर ने अपनी i-पेस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय वेबसाइट से हटा दिया है। इसके साथ ही उसने इस गाड़ी के लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि जगुआर i-पेस को यहां बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, पिछले महीने इसका वैश्विक उत्पादन बंद होने के बाद F-टाइप को भी वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसके बाद भारत में जगुआर की लाइनअप में केवल एक मॉडल- जगुआर F-पेस रह गया है।
प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों की तुलना में कम है i-पेस की बिक्री
जगुआर i-पेस को 2021 में लॉन्च किया गया था और तब से इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया। इस कारण यह प्रतिद्वंद्वी गाड़ी BMW iX, ऑडी ई-ट्रॉन और मर्सिडीज EQS से पिछड़ गई। वित्त वर्ष 2024 में i-पेस की केवल 31 गाड़ियां बिकीं, जबकि BMW iX को 738 ग्राहक मिले थे। इस गाड़ी में 90kWh बैटरी पैक और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई, जो 410 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम थी। इसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपये रही है।
F-टाइप का बंद हो चुका है उत्पादन
इससे पहले वेबसाइट से हटाई गई जगुआर F-टाइप को जुलाई 2013 में V6 और V8 इंजन के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। एक साल बाद इसका एक कूपे वर्जन और 2018 में एक किफायती 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ा गया। 2020 में इसे नया रूप भी दिया गया। इसकी शुरुआती कीमत 1.14 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रही थी। जगुआर अगले साल नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें पहली GT कार होगी।