
रेंज रोवर स्पोर्ट की तुलना में कितनी दमदार होगी जगुआर F-पेस? तुलना से समझिए
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर ने अपनी F-पेस SUV के 2024 वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। देश में इसे कुल पांच ट्रिम्स R-डायनॉमिक S, R-डायनॉमिक SE, R-डायनॉमिक HSE, 400 स्पोर्ट्स और SVR में लॉन्च किया जाएगा।
भारत में इस कार का मुकाबला रेंज रोवर स्पोर्ट से होगा। यह बेहद में आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है।
आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन सी SUV आपके लिए बेस्ट होगी।
डिजाइन
कैसा है दोनों SUVs का लुक?
अपकमिंग जगुआर F-पेस में एक तराशा हुआ हुड, विंडस्क्रीन, ब्लैक-आउट ग्रिल, ड्यूल L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ आकर्षक LED हेडलाइट्स, डिजाइनर पहिये और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं।
वहीं, रेंज रोवर स्पोर्ट में मस्कुलर क्लैमशेल हुड, एक स्लीक ब्लैक ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल, 22-इंच के व्हील्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं।
दोनों SUVs में फ्लेयर्ड व्हील आर्च और चौड़े एयर डैम भी हैं।
इंजन
ज्यादा पावरफुल है जगुआर F-पेस का इंजन
नई जगुआर F-पेस को 2.0-लीटर सुपरचार्ज्ड पेट्रोल V8 और 3.0-लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ पेश किया गया है। यह सेटअप 543hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
रेंज रोवर स्पोर्ट्स में 3.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 395bhp की पावर और 550Nm टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा इसमें 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन का विकल्प भी है, जो 345bhp की पावर जनरेट करता है।
दोनों कारों में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।
फीचर्स
ADAS तकनीक के साथ आएंगी दोनों SUVs
जगुआर F-पेस में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, PiVi प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ के साथ प्रीमियम केबिन दिया गया है।
रेंज रोवर स्पोर्ट में मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 13.7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 13.1-इंच फ्लोटिंग-टाइप Pivi प्रो इंफोटेनमेंट पैनल के साथ स्पोर्टी फाइव-सीटर केबिन मौजूद है।
दोनों गाड़ियां ADAS तकनीक के साथ लैस हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इनमें कई एयरबैग भी हैं।
जानकारी
कौन सी कार है आपके लिए बेस्ट?
भारत में जगुआर F-पेस को 77.41 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.51 करोड़ रुपये होगी।
रेंज रोवर स्पोर्ट की शुरूआती कीमत 1.64 करोड़ रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.81 करोड़ रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
F-पेस की कीमत कम है और इसमें पावरफुल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। हालांकि, लेटेस्ट फीचर्स और आकर्षक लुक के कारण हमारा वोट रेंज रोवर स्पोर्ट को जाता है।