भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खरीदी नई जगुआर F-टाइप, कीमत एक करोड़ रुपये
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नई जगुआर F-टाइप कार को अपने गैरेज में शामिल किया है। उन्होंने कालडेरा रेड रंग में यह कार खरीदी है।
शमी ने कार का 2.0 कूपे R-डायनेमिक वेरिएंट लिया है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
भारत में इस कार को पिछले साल लॉन्च किया गया था और यह कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है।
आइये इस दमदार कार के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है कार का डिजाइन?
जगुआर F-टाइप R-डायनेमिक में एक ढलान वाली छत, एक तराशा हुआ हुड, एक बड़ी काली ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
SUV के किनारे पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और ग्लॉसी ब्लैक 20-इंच के स्प्लिट-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ नैरो टेललाइट्स और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स मिलते हैं।
यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार महज 4.4 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप-स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इंजन
दो इंजनों के विकल्प में आती है यह कार
बता दें कि भारत में जगुआर F-टाइप R-डायनेमिक दो इंजनों के विकल्प में आती है। पहला इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 295bhp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं दूसरा, इसमें 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 इंजन का विकल्प मिलता है 444hp और 580Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
जगुआर F-टाइप R-डायनेमिक में 2-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें 12-वे एडजस्टेबल परफॉर्मेंस लेदर सीट्स, फ्लेम रेड स्टिचिंग के साथ डिजाइनर डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइट्स और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें 12.3 इंच का इंटरएक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले और 10.0 इंच का टच प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है जो ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करता है।
सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इस कार की कीमत?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय बाजार में यह कार 98.13 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदी जा सकती है। साथ ही इसमें तीन रंगों सेंटोरिनी ब्लैक, एइगर ग्रे और कालडेरा रेड का विकल्प भी मिलता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इसी साल जून में शमी ने नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 भी खरीदी थी। यह रेट्रो लुक वाली एक रेसर बाइक है।
इसमें सिंगल पीस सीट्स, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स, LED लाइटिंग सेटअप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिए गए हैं।
यह बाइक 648cc वाले ट्विन पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 47Ps की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की कीमत 3.32 लाख रुपये एक्स शोरूम है।