आईवूमी S1 लाइट हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 180 किलोमीटर की देता है रेंज
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता आईवूमी एनर्जी ने नया S1 लाइट हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।
यह स्कूटर 5 रंगों- आसमानी नीला, गहरा नीला, ग्रे, लाल, सफेद और मैरून में उपलब्ध होगा। आईवूमी S1 लाइट हाई-स्पीड स्कूटर किफायती होने के साथ लंबी ड्राइविंग रेंज भी प्रदान करता है।
कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है और यह बजाज चेतक 2901, ओला S1 X और एम्पीयर मैग्नस EX से मुकाबले करेगा।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है नया स्कूटर
S1 लाइट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी, रेंज जैसी जानकारी दिखाता है।
साथ ही दोपहिया वाहन में USB चार्जिंग पोर्ट, 18-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, राइडर और व्हीक्ल प्रोटेक्शन के लिए 7-लेवल सिक्योरिटी फीचर्स दिए हैं और ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
इसमें एक स्मार्ट फीचर्स अपग्रेड पैक का विकल्प भी दिया है, जिसमें डिस्टेंस टू एम्प्टी (DTE) रीडआउट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
कीमत
स्कूटर की 1 लाख रुपये से कम है कीमत
S1 लाइट हब-माउंटेड मोटर से लैस है, जिसकी टॉप स्पीड 53 किमी/घंटा है। इलेक्ट्रिक मोटर को एक बड़े बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है।
हालांकि, इसकी बैटरी और मोटर का खुलासा नहीं किया गया है। इसमें लाइटवेट चार्जर और IP67 वॉटर रेसिस्टेंस और रिमूवेबल बैटरी मिलेगी।
इसकी शुरुआती कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है और स्मार्ट फीचर्स अपग्रेड पैक 4,999 रुपये में उपलब्ध है।