इसुजु डी-मैक्स S-कैब Z को लॉन्च कीमत पर खरीदने का मौका, कंपनी ने नहीं बढ़ाए दाम
क्या है खबर?
वाहन निर्माता इसुजु ने हाल ही में डी-मैक्स पिकअप ट्रक का नया वर्जन S-कैब Z लॉन्च किया था।
अब कंपनी ने इस गाड़ी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के कारण 31 अक्टूबर तक लॉन्च के समय की प्रारंभिक कीमत को बरकरार रखने का फैसला किया है।
डी-मैक्स S-कैब Z वेरिएंट में ईगल-प्रेरित क्रोम ग्रिल, ट्विन-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED DRLs, फ्रंट फॉग लैंप, रूफ रेल्स, नए डिजाइन के 6-स्पोक व्हील कवर और क्रोम ORVMs जैसे फीचर्स मिलते हैं।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है यह पिकअप ट्रक
इसुजु डी-मैक्स S-कैब Z के केबिन में पियानो ब्लैक-फिनिश्ड और माउंटेड कंट्रोल के साथ एक लेदर-फिनिश्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके अलावा यह कीलेस एंट्री, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर, कई USB पोर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, हाईट-एडजेस्टेबल हेडरेस्ट जैसी सुविधाओं से लैस है।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्यूल एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज के साथ पीछे की सीटिंग, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, फ्रंट और रियर क्रंपल जोन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है इस पिकअप ट्रक का पावरट्रेन
पिकअप ट्रक में 2.5-लीटर इसुजु 4JA1 डीजल इंजन दिया गया है, जो 77bhp की पावर और 176Nm टॉर्क पैदा करता है।
इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह केवल 2-व्हील ड्राइव सेटअप में उपलब्ध है। यह गाड़ी 935 किलोग्राम तक का वजन आसानी से ले जाने में सक्षम है।
यह 5 रंगों- कॉस्मिक ब्लैक, गैलेना ग्रे, स्पलैश व्हाइट, नॉटिलस ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।