Page Loader
TVS ला रही स्पोर्टी लुक में नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, 23 अगस्त को होगा पेश 
TVS नया क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 अगस्त को लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: ट्विटर@noolagan20)

TVS ला रही स्पोर्टी लुक में नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, 23 अगस्त को होगा पेश 

Jul 10, 2023
10:01 am

क्या है खबर?

TVS मोटर भारतीय बाजार में 23 अगस्त को एक नया दोपहिया वाहन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एक बाइक होगी या स्कूटर, इस बारे में बाइक निर्माता ने कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में इलेक्ट्रिक-फाइंग शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिससे संभावना है कि यह आगामी दोपहिया वाहन एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। यह कंपनी के क्रेओन कॉन्सेप्ट पर आधारित E-स्कूटर हो सकता है।

क्रेओन कॉन्सेप्ट

ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था क्रेओन कॉन्सेप्ट 

क्रेओन कॉन्सेप्ट को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था, लेकिन अभी तक इसका कोई उत्पादन वर्जन विकसित नहीं किया गया है। इस कॉन्सेप्ट पर आधारित E-स्कूटर में स्पोर्टी लुक में आएगा और बेहतर ड्राइविंग के लिए इसमें ट्विन-स्पार बीम फ्रेम दिया जाएगा। इसमें 16ps की पावर देने वाली मोटर दी गई है, जो इसे 5.1 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है। यह अच्छी परफॉर्मेंस देने के साथ कई फीचर्स से लैस होगा।