सेगमेंट में उपलब्ध अन्य पल्सर बाइक से कितनी बेहतर है बजाज पल्सर 220F? यहां जानिए
पिछले महीने बजाज मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मशहूर बाइक पल्सर 220F को दुबारा लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने 2021 में इस गाड़ी का उत्पादन बंद कर दिया था। अब कंपनी इसे दुबारा भारत में उतारा गया है। इस बाइक को ट्यूबलर चेसिस फ्रेम पर बनाया गया है। इस बाइक में 220cc का इंजन दिया गया है। आइये जानते हैं कि पल्सर लाइनअप में उपलब्ध बाइक्स की तुलना में यह कितनी बेहतर है।
बजाज पल्सर 220F
2023 बजाज पल्सर 220F के ज्यादातर फीचर्स इसके आउटगोइंग मॉडल के समान है। इसमें एक वर्टिकल डुअल-पॉड हेडलाइट सेटअप, अपराइट विंडस्क्रीन, फेयरिंग-माउंटेड मिरर के साथ एक सेमी-फेयरिंग और 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। इसमें OBD-2 मानकों को पूरा करने वाला 220cc का DTS-i, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (20.11hp/18.55Nm) दिया गया है।
बजाज पल्सर F250 को मिला है सबसे आकर्षक लुक
बजाज पल्सर F250 एक नए स्टील-ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक मस्कुलर 14-लीटर का फ्यूल टैंक, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, एरोहेड-शेप्ड के साइड मिरर और एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिलता है। देखने में यह सबसे आकर्षक लगती है। दोपहिया वाहन में सुरक्षा के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, 37mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह बिलकुल नए 249cc वाले एयर और ऑयल-कूल्ड, SOHC, DTS-i, सिंगल-सिलेंडर इंजन (24.5hp/21.5Nm) के साथ आती है।
सुपरस्पोर्ट्स सेगमेंट में आती है बजाज पल्सर RS200
बजाज पल्सर रेंज की सबसे लोकप्रिय पेशकश पल्सर RS200 को पैरामीटर टाइप के फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें आइब्रो जैसी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ डुअल प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एक क्लिप-ऑन हैंडलबार, एक अपराइट विंडस्क्रीन और फुल-फेयरिंग लुक मिलता है। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक यूनिट भी मिलता है। इसमें 199.5cc का DTS-i, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (24.2hp/18.7Nm) मिलता है।
कौन-सा पल्सर मॉडल है बेस्ट?
कीमत की बात करें तो भारत में बजाज पल्सर 220F की कीमत 1.37 लाख रुपये, पल्सर F250 की कीमत 1.45 लाख से लेकर 1.5 लाख रुपये और पल्सर RS200 की कीमत 1.71 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। भले ही लेटेस्ट बाइक पल्सर 220F को अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है और RS200 को आकर्षक लुक मिला है। फिर भी हमारा वोट बजाज F250 को जाता है। इसकी कीमत कम है और इसमें पावरफुल इंजन मिलता है।