क्या दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है टाटा टियागो EV?
इसी हफ्ते टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो हैचबैक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया है। भारत में उपलब्ध यह पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है। इस वजह से यह हर किसी के बजट में फिट बैठती है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टियागो EV सिर्फ भारत में सस्ती है या पूरी दुनिया में? आइये दुनियाभर में उपलब्ध कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
चंगली इलेक्ट्रिक कार: कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू
चीन में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण होता है। चीन की एक चंगली कंपनी ने चंगली नाम से ही इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। इस वाहन को मात्र 5.5 लाख से 7.5 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक मिनी इलेक्ट्रिक कार है और इसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इस गाड़ी को चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है और फुल चार्ज में यह 80 किलोमीटर चलती है।
टाटा टियागो EV: कीमत 8.48 लाख रुपये से शुरू
टाटा टियागो EV को एक नया डिजाइन दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया गया है। इसकी मदद से यह कार मात्र एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं, फुल चार्ज में यह 315 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस रिमोट एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ 5-सीटों वाला केबिन दिया गया है।
टाटा टिगोर EV: कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू
टाटा टिगोर EV भी देश में उपलब्ध एक किफायती इलेक्ट्रिक सेडान कार है। इसे 300+ वोल्ट स्थायी मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतारा गया है। इसे IP67 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलता है। यह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया गया है।
स्कोडा सिटी गोe iV: कीमत 13 लाख रुपये से शरू
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्कोडा भी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर चुकी है। कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार स्कोडा सिटी गोe iV है। इसमें 32.3kWh की बटेरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी है। हालांकि, कम बिक्री के कारण यह सफल नहीं हो सकी और मात्र एक साल के अंदर ही कंपनी को इस गाड़ी का उत्पादन बंद करना पड़ा। अब यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
भले ही चंगली इलेक्ट्रिक कार की कीमत टियागो से कम है, लेकिन इसमें कम पावर वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और यह रेंज भी कम देती है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह सस्ती है, किफायती नहीं। वहीं, टाटा मोटर्स कंपनी ने मात्र 8.48 लाख रुपये में 315 किलोमीटर वाली टियागो इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करके सबको हैरान कर दिया है और इस तरह यह दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ी बन गई है।