होंडा सिटी के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही कंपनी, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी सिटी फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। अब इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अपकमिंग सिटी पांचवी जनरेशन की सिटी कार पर आधारित होगी। हालांकि, इसमें थोड़े कॉस्मेटिक अपडेट भी किये जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह गाड़ी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगी। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा है नई होंडा सिटी का डिजाइन?
अपकमिंग होंडा सिटी को बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है, इसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर e:HEV बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2600mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm होगा। पीछे की तरफ इसमें एक शार्क फिन एंटीना, LED टेललाइट्स और नए डिजाइन के बंपर मिलेंगे।
इन इंजनों के विकल्प के साथ आती है सिटी
चौथी जनरेशन की सिटी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 117.6hp की पावर और 145Nm का टार्क जनरेट करता है। पांचवीं जनरेशन की कार 1.5-लीटर डीजल इंजन (97.89hp/200Nm) और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (119.35hp/145Nm) के विकल्प में आती है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 5/6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हाल ही में लॉन्च हुई सिटी को पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
अपकमिंग होंडा सिटी में मिलेंगे ये फीचर्स
होंडा सिटी में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में मिरर लिंक सहित नई कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
क्या होगी सिटी फेसलिफ्ट की कीमत?
भारत में चौथी जनरेशन की होंडा सिटी सेडान कार की कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है और पांचवीं जनरेशन का मॉडल 11.28 लाख से 15.23 लाख रुपये के बीच है। वहीं, अपकमिंग सिटी की कीमत 20 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि 2023 में भारत में रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) स्टैंडर्ड प्रभावी हो जाएंगे। इसके तहत कॉर्पोरेट ऐवरेज फ्यूल इकॉनमी (CAFE-2) मानक भी लागू हो जाएगा। इस नियम के लागू होने के बाद केवल लैब में नहीं बल्कि सड़कों पर भी कंपनियों की गाड़ियों को इन स्टैंडर्ड पर खरा उतरना अनिवार्य होगा। होंडा भी भारतीय बाजार में अपनी डीजल से चलने वाली गाड़ियों को बंद करने की योजना बना रही है।