2023 होंडा लिवो भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 78,500 रुपये
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में लिवो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह OBD-2 उत्सर्जन मानकों के हिसाब से अपग्रेड किया गया है। होंडा लिवो का यह मॉडल ड्रम और डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध होगा। लेटेस्ट बाइक में ट्यूबलेस टायर्स के साथ DC हेडलैंप, आकर्षक नए ग्राफिक्स और आधुनिक फ्रंट वाइजर मिलता है। बाइक को नए फ्यूल टैंक के साथ बोल्ड लुक दिया है, जबकि पीछे नए टेललैंप दिए हैं।
नए उत्सर्जन मानकों के हिसाब से इंजन को किया अपडेट
होंडा के इस दोपहिया वाहन में अब एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक के साथ OBD-2 के अनुरूप 110cc PGM-FI पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें होंडा की एडवांस स्मार्ट पावर (ESP), होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) और एक ACG स्टार्टर मोटर भी मिलती है। इस बाइक के ड्रम वेरिएंट को 78,500 रुपये और डिस्क वेरिएंट को 82,500 रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने कहा- पहले से ज्यादा स्टाइलिश है नई लिवो
नई होंडा लिवो को मौजूदा मॉडल के समान डायमंड फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, बाहर रखा गया फ्यूल पंप और कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) की सुविधा दी गई है। इसमें लंबी सिंगल सेटअप सीट की लंबाई 657mm है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm मिलता है। इसे 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन से लैस किया गया है। बाइक निर्माता इस पर एक विशेष 10-वर्षीय वारंटी पैकेज भी दे रही है।