इंडियन रोडमास्टर एलीट एडिशन की बिकेंगी केवल 350 बाइक, जानिए क्या मिलते हैं फीचर
इंडियन मोटरसाइकिल ने हाल ही में भारत में रोडमास्टर टूरर का लिमिटेड एडिशन एलीट लॉन्च किया है। दुनियाभर इसकी केवल 350 मोटरसाइकिल बेची जाएंगी और कीमत में महंगी होगी। रोडमास्टर एलीट ट्राई-टोन पेंट स्कीम मिलती है, जिसमें बॉडी पर रेड कैंडी और अन्य हिस्सों को डार्क रेड और ब्लैक कैंडी रंग से सजाया है। साथ ही हाथ से पेंट की गई चैंपियनशिप गोल्ड पिनस्ट्रिप्स और एलीट बैजिंग दी है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या फीचर्स मिलते हैं।
इन सुविधाओं से लैस है रोडमास्टर एलीट
इंडियन रोडमास्टर एलीट में LED हेडलाइट्स और सैडलबैग पर सहायक LED लाइट्स लगाई गई हैं। इसके अलावा यह पावरबैंड ऑडियो साउंड सिस्टम से लैस है, जिसमें फ्रंट फेयरिंग, सैडलबैग और ट्रंक में 12 स्पीकर स्थित हैं। इनमें अंडरग्लो लाइटिंग और कंसोल या कीफोब से रिमोट-लॉकिंग की सुविधा है। लेटेस्ट बाइक में 7-इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया है, जो क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और GPS नेविगेशन, राइड कमांड+ के साथ ऐपल कारप्ले, बाइक लोकेटर और बाइक हेल्थ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
शक्तिशाली है रोडमास्टर का पावरट्रेन
रोडमास्टर एलीट थंडरस्ट्रोक 1,890cc एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो वेट, मल्टी-प्लेट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 2,900rpm पर 170Nm का टॉर्क देता है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट है, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे ड्यूल-डिस्क और पीछे सिंगल-डिस्क ब्रेक की सुविधा है। दोपहिया वाहन में गर्म और ठंडी सीट, हीटेड ग्रिप्स, ABS, पैसेंजर आर्मरेस्टख, फ्लोरबोर्ड और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स भी हैं। इसकी कीमत 71.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।