Page Loader
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग 5 वर्षों में बन जाएगा दुनिया में नंबर एक, नितिन गडकरी का अनुमान 
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग जल्द बन जाएगा दुनिया में नंबर एक

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग 5 वर्षों में बन जाएगा दुनिया में नंबर एक, नितिन गडकरी का अनुमान 

Jan 18, 2025
06:40 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज (18 जनवरी) भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही। नई दिल्ली में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि 5 साल के भीतर भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग दुनिया में नंबर वन बन जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने अब तक किसी भी क्षेत्र की तुलना में देश में सबसे अधिक नौकरियां पैदा की हैं।

 उद्योग 

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार

गडकरी ने बताया कि जब उन्होंने 2014 में परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, तब भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार केवल 7.5 लाख करोड़ रुपये था, जो आज 22 लाख करोड़ रुपये है। वर्तमान में अमेरिकी ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार 78 लाख करोड़ रुपये और चीन का 47 लाख करोड़ रुपये है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय उत्पादों की वैश्विक स्तर पर भारी मांग है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी सुधार देखने को मिलेगा।

 रोजगार 

ऑटोमोबाइल उद्योग में रोजगार और निर्यात

गडकरी ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं, जो देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि आज भारत में निर्मित दोपहिया मोटरसाइकिलों में से 50 प्रतिशत का निर्यात किया जाता है, जो भारतीय उद्योग की वैश्विक स्थिति को और मजबूत बनाता है। उन्होंने यह भी साझा किया कि ऑटोमोबाइल उद्योग भारत सरकार को GST के रूप में सबसे अधिक राजस्व प्रदान करता है, जो इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।