आइकॉनिक स्कूटर: लुक और फीचर्स के मामले में बजाज चेतक से आगे था LML NV
लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML) ने भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्कूटर पेश किए हैं। इन्हीं में से एक LML NV शानदार स्कूटर रहा है। 1984 में लॉन्च हुआ यह आइकॉनिक स्कूटर अच्छे माइलेज, बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस, आरामदायक सीट और आकर्षक लुक लिए जाना जाता था। इन्हीं खूबियों के चलते यह युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ। बजाज चेतक से अधिक प्रीमियम दिखने के कारण उसे कड़ी टक्कर देने में सफल रहा।
आरामदायक राइडिंग थी LML NV की खासियत
LML का यह स्कूटर प्रेस्ड स्टील शीट फ्रेम पर तैयार किया गया था। स्कूटर में गोलाकार हैडलाइट, हल्का हैंडलबार, फ्रंट पैनल माउंटेड टर्न इंडीकेटर, छोटी ग्रिल, मडगार्ड, पिलियन फुटरेस्ट, लंबी और आरामदायक सीट के साथ बैक सपोर्ट मिलता था। साथ ही स्कूटर में हैंडलबार के सेंटर में एनालॉग कंसोल और यूटिलिटी, सवार के पैर वाले हिस्से में एक लगेज होल्डर भी दिया गया है। इसके अलावा एक अतिरिक्त टायर बैग मिलता था, जिसे बॉडी के नीचे लगाया गया।
स्कूटर का माइलेज भी था शानदार
LML NV को 149.56 cc, 2-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया था, जो 8.5bhp की पावर और 11Nm टॉर्क जनरेट करता था। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। यह 8 सेकेंड से भी कम समय में 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता था और माइलेज 55 किमी/लीटर रहा था। इस दोपहिया वाहन का आखिरी वर्जन 2013 में लॉन्च किया गया और कीमत 39,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रही थी।