Page Loader
आइकॉनिक कार: प्रीमियर सिग्मा रही थी देश की पहली कॉम्पैक्ट डीजल MPV 
प्रीमियर सिग्मा भारत में 2004 में लॉन्च की गई थी

आइकॉनिक कार: प्रीमियर सिग्मा रही थी देश की पहली कॉम्पैक्ट डीजल MPV 

Aug 03, 2023
12:01 pm

क्या है खबर?

प्रीमियर पद्मिनी जैसी लोकप्रिय कार देने वाली प्रीमियर ऑटोमोबाइल ने सिग्मा MPV के तौर पर एक और शानदार पेशकश की थी। इस आइकॉनिक कार को देश की पहली कॉम्पैक्ट डीजल MPV भी माना जाता है और इस गाड़ी ने 2004 में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। फीचर से भरपूर प्रीमियर सिग्मा एक बड़े परिवार के लिए पसंदीदा कार बन गई थी। यह दिखने में एक वैन की तरह नजर आती थी, लेकिन दरवाजे हैचबैक कारों जैसे थे।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आती थी प्रीमियर सिग्मा 

प्रीमियर सिग्मा 5, 7, 8 और 9 सीटर विकल्प में आती थी, जिसमें सामने और पीछे के वेंट के साथ सेंट्रल माउंटेड AC की सुविधा दी गई। पीछे की सीटों पर वेंटिलेशन के लिए पंखों वाली खिड़कियां मिलती थीं। इसे 3 पावरट्रेन- 1.4-लीटर IDI डीजल, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड IDI डीजल के साथ CNG विकल्प में पेश किया गया था। यह 4 वेरिएंट- लाइफलाइन, एक्सप्रेस, स्कूल वैन और टूरिस्ट वैन में उपलब्ध थी और शुरुआती कीमत 3.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।