आइकॉनिक कार: प्रीमियर पद्मिनी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी लुभाया, लोन लेकर खरीदी
क्या है खबर?
प्रीमियर ऑटो लिमिटेड की आइकॉनिक कार पद्मिनी ने रानी की तरह भारतीय सड़कों पर राज किया है।
इस कार ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी लुभाया था। उस वक्त इसकी कीमत 12,000 रुपये थी, लेकिन उनके पास 7,000 रुपये ही थे। उन्होंने बाकी 5,000 रुपये का लोन लेकर यह कार खरीदी थी।
1064 में इस गाड़ी में बदलाव कर इसे फिएट 1100 डिलाइट नाम से लाॅन्च किया और 1974 में इसका नाम प्रीमियर पद्मिनी रखा गया था।
खासियत
1997 में बंद हो गया इस कार का उत्पादन
इस गाड़ी में 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 40bhp की पावर जनरेट करता था और इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
इसके डैशबोर्ड के ज्यादातर हिस्से में मैटल शीट का काम किया गया था।
इसमें ड्राइवर सीट सीधे होने के कारण चालक को सीधा बैठना पड़ता था।
80 के दशक के बाद देश में बेहतर माइलेज और तेज दौड़ने वाली गाड़ियों के आने के बाद 1997 में कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया।