आइकॉनिक कार: प्रीमियर रियो रही थी देश की पहली लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV
देश की पहली कार निर्माताओं में से एक प्रीमियर ऑटोमोबाइल की आइकॉनिक कार रियो देश में पहली कॉम्पैक्ट SUV रही है। लोकप्रिय पद्मिनी कार बनाने वाली कंपनी ने आधुनिक कारों को टक्कर देने के लिए चीनी कार जोटे 2008 पर आधारित रियो को 2009 में पेश किया था। यह पहली सब-4-मीटर कार थी, जिसे अच्छी ड्राइविंग डायनामिक्स के लिए भी जाना जाता था। कार में पावर्ड ORVM के साथ रीड फॉग लाइट की पेशकश की गई थी।
ऑफ-रोडिंग क्षमता से लैस थी रियो
प्रीमियर रियो को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (75.5bhp/103.9Nm) में पेश किया और बाद में 1.3-लीटर फिएट सोर्स वाला मल्टीजेट डीजल इंजन (71hp/180Nm) जोड़ा गया। इसमें पीछे सेमी-इंडिपेंडेंट सस्पेंशन दिया गया था, जिससे कार ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर बन गई। यह 2-डिन स्टीरियो, रियर पावर्ड विंडो जैसे फीचर्स से लैस थी। 2012 में नए बंपर, हेडलाइट्स और डैशबोर्ड साथ इसमें बदलाव किया गया। हालांकि, 2018 में इस गाड़ी को बंद कर दिया, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये रही थी।