आइकॉनिक कार: ओपल कोर्सा काे शक्तिशाली इंजन और सेफ्टी फीचर्स ने बनाया था लोकप्रिय
क्या है खबर?
अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स के स्वामित्व वाली कार निर्माता ओपल की आइकॉनिक कार ओपल कोर्सा मशहूर सेडान में से एक रही है।
सुरक्षा के साथ निर्माण गुणवत्ता और विश्वसनीयता के मामले में इस गाड़ी ने लोगों के जेहन में अमिट छाप छोड़ी थी।
यह कार शक्तिशाली इंजन के साथ फीचर से भरपूर इंटीरियर के साथ आई थी।
कंपनी ने इस गाड़ी को 2000 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जो फोर्ड आइकॉन जैसी कारों को टक्कर देती थी।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आती थी ओपल कोर्सा
ओपल कोर्सा को 1.4-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (87hp/110Nm) के साथ पेश किया गया था, जिससे यह 160 किमी/घंटा की गति को आसानी से पार कर जाती थी।
इसमें क्रैश सेंसर, पावर विंडो और पराग फिल्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए।
कंपनी ने 2003 में इस गाड़ी का हैचबैक वर्जन कोर्सा सेल और स्टेशन वैगन वर्जन कोर्सा स्विंग भी पेश किया था।
इसने 2006 में भारतीय बाजार को अलविदा कह दिया, जिसकी कीमत 4.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही है।