Page Loader
आइकॉनिक कार: प्रीमियम फीचर्स के दम पर ओपल एस्ट्रा हुई थी देश में लोकप्रिय  
ओपल एस्ट्रा को भारत में 1996 में लॉन्च किया गया था

आइकॉनिक कार: प्रीमियम फीचर्स के दम पर ओपल एस्ट्रा हुई थी देश में लोकप्रिय  

Jun 14, 2023
10:58 am

क्या है खबर?

देश में 1990 के दशक में जनरल मोटर्स की आइकॉनिक कार ओपल एस्ट्रा को काफी पसंद किया गया था। कंपनी ने 1996 में इस सेडान के जरिए भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। यह 90 के दशक में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश करने वाली चुनिंदा कारों में से एक थी। साथ ही इसमें सामने के पहियों के लिए वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक और सेफ्टी के लिए दरवाजों में साइड-इफेक्ट बार दिए गए, जो उस वक्त की कारों में नहीं मिलते थे।

फीचर्स 

नई सुविधाओं के साथ आई थी ओपल एस्ट्रा 

ओपल एस्ट्रा में CFC-फ्री एयर कंडीशनिंग सिस्टम की भी पेशकश की, जो उस समय एक नई सुविधा थी। इसके अलावा कार में पावर मिरर, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स से लैस शानदार केबिन मिलता था। यह गाड़ी 1.6-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आई थी, जिसका मुकाबला होंडा सिटी, मित्सुबिशी लांसर, फोर्ड एस्कॉर्ट जैसी कारों से था। 2002 में कम बिक्री के चलते कंपनी ने इसे बंद कर दिया, जिसकी शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।