आइकॉनिक कार: होंडा ब्रियो रही थी देश में कंपनी की सबसे किफायती प्रीमियम हैचबैक
जापानी कंपनी होंडा की आइकॉनिक कार ब्रियो अपने समय में एक लोकप्रिय हैचबैक रही थी। यह कंपनी की सबसे किफायती एंट्री-लेवल कार भी रही है, जिसने 2011 में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। जल्द ही इसने प्रीमियम कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में अपनी जगह बना ली, जिसे बड़े ग्लास के साथ ट्रक गेट वाली अनोखे डिजाइन की कार के रूप में याद किया जाता है। इसे एंगुलर हेडलैंप और टेललैंप और शार्प कैरेक्टर लाइंस के साथ आकषर्क लुक मिला था।
कई फीचर्स से भरा हुआ था इंटीरियर
होंडा ब्रियो का ड्यूल-टोन इंटीरियर वाला केबिन इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ब्लूटूथ, 2-DIN म्यूजिक सिस्टम, स्लीकर AC कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर्स से लैस था। इसे 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, i-VTEC इंजन के साथ लाया गया, जो 13 सेकेंड से कम समय में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेता था। यह इसे प्रतिद्वंद्वी शेवरले बीट और हुंडई i10 से तेज बनाता था। 2019 में गाड़ी का प्रोडक्शन बंद कर दिया, जिसकी कीमत 4.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थी।