
आइकाॅनिक कार: शेवरले बीट रही थी देश में जनरल मोटर्स की सबसे सफल कार
क्या है खबर?
जनरल मोटर्स की आइकॉनिक कार शेवरले बीट भारतीय बाजार में उसकी सबसे सफल गाड़ी रही है।
बीट हैचबैक कॉन्सेप्ट को पहली बार 2009 की फिल्म ट्रांसफॉर्मर्स: रिवेंज ऑफ द फॉलन में देखा गया था।
2010 में लॉन्च हुई यह कार आकर्षक डिजाइन और निर्माण गुणवत्ता के कारण अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हुई।
गाड़ी को ड्यूल टोन रंग, क्रोम रेडिएटर ग्रिल, साटन सिल्वर रूफ रेल और पॉली कार्बोनेट लेंस से बने चमकदार हेडलाइट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया था।
खासियत
बीट की शुरुआती कीमत थी 3.34 लाख रुपये
शेवरले बीट के केबिन में बाइक से प्रेरित इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, शानदार सेंटर कंसोल, इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते थे। वहीं सुरक्षा के लिए एयरबैग, सीटबेल्ट और 4-चैनल/4-सेंसर EBD-ABS सिस्टम दिया गया था।
इसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था और बाद में डीजल इंजन भी जोड़ा गया।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 3.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी। हालांकि, 2017 में अन्य शेवरले कारों के साथ 1.78 लाख यूनिट बिकी बीट को भी बंद कर दिया।