आइकॉनिक कार: फिएट ग्रैंड पुंटो का लुक था खास, जानिए किस डिजाइनर ने किया था डिजाइन
इटली की कार निर्माता फिएट की आइकॉनिक कार ग्रैंड पुंटो भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी पसंद की जाने वाली हैचबैक कार थी। शानदार दिखने वाली यह कार आज की तारीख में भी सड़क पर अलग नजर आती है, जिसे प्रसिद्ध इतालवी ऑटोमोटिव डिजाइनर जियोर्जेटो गिउजिरो ने डिजाइन किया था। ग्रैंड पुंटो को जनवरी, 2008 में दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी बिक्री जून, 2009 में शुरू हुई थी।
सेफ्टी के मामले में बेहतर मानी जाती थी ग्रैंड पुंटो
फिएट की भारतीय लाइनअप में ग्रैंड पुंटो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था, जिसकी 10 सालों में 72,235 यूनिट्स बेची गई थीं। सुरक्षा के मामले में भी यह गाड़ी बेहतर मानी जाती थी, जिसे यूरो NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। कार ने राइड क्वालिटी, हाई स्पीड डायनामिक्स और बेहतर हैंडलिंग के लिए सभी का दिल जीत लिया। यह मॉडल देश में 2018 तक बिक्री के लिए उपलब्ध था, जिसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये रखी गई थी।