आइकॉनिक कार: महिंद्रा की साझेदारी में भारत में फोर्ड की पहली कार थी एस्कॉर्ट
1990 के दशक में आई फोर्ड मोटर्स की आइकॉनिक कार एस्कॉर्ट ने देश कंपनी की पहचान बनाई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा की साझेदारी में यह कंपनी की पहली कार थी, जिसे 1996 में लॉन्च किया गया। यह वैश्विक स्तर पर 1968 में आ चुकी एस्कॉर्ट की छठी जनरेशन थी, जो ऐसे वक्त में पेश हुई जब देश में सेडान कारें कम लोकप्रिय थी। गाड़ी पावर स्टीयरिंग, पावर्ड फ्रंट विंडो, ORVMs, AC और म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस थी।
2 वेरिएंट में उतारी गई थी एस्कॉर्ट
फोर्ड एस्कॉर्ट को 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किया गया था, जिसके पेट्रोल वेरिएंट को अल्फा और डीजल वेरिएंट को ओरियन कहा जाता था। इस गाड़ी का डिजाइन स्लीक, कर्वी और आकर्षक होने के कारण युवाओं की पसंद बन गया था। 1998 में इसकी शुरुआती कीमत करीब 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी। हालांकि, देश में मारुति 800 की ज्यादा लोकप्रियता के चलते बिक्री कम होने के कारण 2001 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया।