आइकॉनिक कार: मारुति एस्टीम की टक्कर में उतारी गई थी देवू सिएलो
दक्षिण कोरियाई कंपनी देवू मोटर्स की आइकॉनिक कार सिएलो 90 के दशक में काफी लोकप्रिय हुई थी। यह प्रीमियम सेडान 1996 में देश की टॉप 10 कारों में भी शामिल थी, जिसे भारतीय बाजार में पहले से मौजूदा मारुति सुजुकी एस्टीम की टक्कर में 1995 में उतारा गया था। लॉन्च होने के कुछ ही समय में सेडान कार को जबरदस्त बुकिंग मिली थी। उस समय इसमें प्रीमियम फीचर्स के साथ पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग की सुविधा मिलती थी।
देवू सिएलो में मिलता था दमदार पावरट्रेन
देवू सिएलो में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल दिया गया, जो 73bhp का पावर और 127Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। यह भारत की उन पहली कारों में से भी एक थी, जो फ्यूल इंजेक्शन और 3-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आई थी। कार निर्माता ने इसे 3 ट्रिम्स- सिएलो, सिएलो GLX और GLE पेश किया था और शुरुआती कीमत 5.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। कम बिक्री के चलते 1999 में इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।