
आइकॉनिक बाइक: 2 दशकों तक राजदूत बाइक रही थी शानदार और जानदार सवारी
क्या है खबर?
देश में 1960 के दशक में आई आइकॉनिक बाइक राजदूत का नाम सबसे मजबूत और ताकतवर बाइक के तौर पर लिया जाता था।।
'शानदार सवारी, जानदार सवारी' टैग लाइन के साथ इस बाइक को जबरदस्त लोकप्रियता मिली। इसके आरामदायक सफर और साउंड को लोग आज भी भुला नहीं पाए हैं।
इस दोपहिया वाहन को भारत में 1962 में एस्कॉर्ट्स कंपनी ने लॉन्च किया था। उस वक्त में इसने रॉयल एनफील्ड बुलेट को भी काफी पीछे छोड़ दिया था।
लोकप्रियता
बॉबी फिल्म में आने के बाद बढ़ी लोकप्रियता
कंपनी ने बाइक को XLT नाम से पेश किया था, लेकिन इसे राजदूत 175 के नाम से पहचान मिली।
यह असल में पोलैंड की एक बाइक SHL M11 का भारतीय वर्जन थी, जिसे कंपनी ने देश की सड़काें और लोगो की पसंद के हिसाब से बदलाव कर उतारा था।
हालांकि, शुरुआत में इस बाइक को इतनी लोकप्रियता नहीं मिली, लेकिन बॉबी फिल्म में ऋषि कपूर ने जब इस बाइक का इस्तेमाल किया तो यह रातों-रात चर्चाओं में आ गई।
पावरट्रेन
दमदार थी इस बाइक की बॉडी
राजदूत में चौकोर हेडलाइट के साथ साधारण फीचर्स मिलते थे, लेकिन इसका चेसिस और बॉडी काफी मजबूत थी। इसी कारण यह लंबे समय तक चलने में सक्षम हुई और मुश्किल रास्तों पर आसानी से पहुंच जाती थी।
इसे 173cc 2-स्ट्रोक इंजन के साथ उतारा गया था, जो 7.5 bhp की पावर और 12.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता था।
बाइक का उत्पादन 1984 में बंद कर दिया गया था। इसकी कीमत उस वक्त 18,000 रुपये के आस-पास रही थी।