Page Loader
आइकॉनिक बाइक: दमदार बॉडी और आसान रखरखाव के चलते आज भी लोकप्रिय है येज्दी CL II
येज्दी CL II दमदार बॉडी के कारण यह लंबे समय तक चलती थी (तस्वीर: फेसबुक/@Ganesh Shinde)

आइकॉनिक बाइक: दमदार बॉडी और आसान रखरखाव के चलते आज भी लोकप्रिय है येज्दी CL II

Oct 06, 2023
08:58 am

क्या है खबर?

आइडियल जावा की आइकॉनिक बाइक येज्दी CL II का जादू कभी लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। 90 के दशक में युवा इस बाइक के लिए दीवाने थे। 1984 में लॉन्च हुई इस बाइक का उत्पादन कंपनी के मैसूर प्लांट में किया गया। क्लासिक लुक, दमदार बाड़ी, शानदार रफ्तार और रखरखाव आसान होने के कारण इसे काफी पसंद किया गया। इसी कारण बोल्ड अंदाज के शौकीन आज भी सेकंड-हैंड येज्दी CL II को खरीदना और सहेज कर रखना चाहते हैं।

खासियत 

येज्दी CL II में रोडकिंग जैसा था क्लासिक लुक 

येज्दी CL II क्लासिक येज्दी रोडकिंग का एडवांस वर्जन थी, जिसे चौकोर ट्यूबों से बने सिंगल फ्रेम पर तैयार किया गया था। इसमें गोल हेलोजन हेडलाइट, लंबी सिंगल सीट, लंबा और मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, जिसका शानदार साउंड लुभाता था। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ट्विन कैम डबल लीडिंग शू और पीछे सिंगल कैम, सिंगल लीडिंग शू टाइप ब्रेक मिलते थे, जबकि सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और पीछे हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए।

रफ्तार 

4.6 सेकंड में पकड़ लेती थी 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार 

येज्दी CL II में 248.5cc, 2-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया, जो 13bhp की पावर और 20Nm टॉर्क पैदा करता था। इसका किकस्टार्ट लीवर गियर शिफ्टर के रूप में भी काम करता था। बाइक महज 4.6 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती थी और 110 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती थी। इसका वजन 131 किलोग्राम था और यह हैंडलिंग में काफी सहज थी। 1996 में बंद हुए इस दोपहिया वाहन की कीमत 45,000 रुपये के आस-पास थी।