आइकॉनिक बाइक: येज्दी रोडकिंग का क्लासिक मस्कुलर लुक बना था युवाओं के बीच लोकप्रिय
देश की सड़कों पर 80 के दशक में दौड़ती येज्दी की आइकॉनिक बाइक रोडकिंग आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। शानदार हैंडलिंग और पावरफुल इंजन के साथ यह बाइक भारतीयों का पसंदीदा दोपहिया वाहन रहा था। यह देश में कई रैली और रेसिंग प्रतियोगिताओं का हिस्सा भी रही है और इस कारण युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय भी हुई। इसका क्लासिक मस्कुलर लुक और साइलेंसर से निकलने वाली अलग तरह की आवाज भी इसकी पहचान रही है।
क्लासिक लुक में नजर आती थी येज्दी रोडकिंग
येज्दी रोडकिंग को 1978 में आइडियल जावा लिमिटेड ऑटोमोबाइल कंपनी ने लॉन्च किया था और इसका उत्पादन मैसूर में 1996 तक किया गया। यह वैश्विक स्तर पर जावा कंपनी की CZ 250 मोटोक्रॉस पर आधारित थी, जिसमें गोलाकार हेडलाइट में टेस्ला बल्ब मिलते थे और ट्विन एग्जॉस्ट पोर्ट और मस्कुलर फ्यूल टैंक इसे दमदार लुक देते थे। इसने उस वक्त में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर दी थी और आज भी इसका जलवा बरकरार है।
शक्तिशाली इंजन के साथ आती थी यह बाइक
येज्दी की इस बाइक की सबसे खास बात इसका शक्तिशाली 246cc, 2-स्ट्रोक इंजन था, जो 5,000rpm पर 16hp की पावर और 4,250rpm पर 24Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था। इंजन को 4-स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था, जिससे यह आसानी से 120 किमी/घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड पकड़ लेती थी। सेकेंड-हैंड बाजार में इस बाइक को 1 लाख रुपये तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है।