Page Loader
आइकॉनिक बाइक: येज्दी मोनार्क की रफ्तार के मुरीद हो गए थे युवा 
येज्दी मोनार्क 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती थी (तस्वीर: X/@garage350)

आइकॉनिक बाइक: येज्दी मोनार्क की रफ्तार के मुरीद हो गए थे युवा 

Sep 01, 2023
09:36 am

क्या है खबर?

आइडियल जावा की भारत में पेश की गई आइकॉनिक बाइक येज्दी मोनार्क की रफ्तार ने युवाओं को दीवाना बना दिया था। अन्य येज्दी बाइक्स की तुलना में कम वजन और 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के चलते यह दोपहिया वाहनों में लोकप्रिय विकल्प बन गई। यह कंपनी की C-टाइप बाइक थी, जिसने 1990 के दशक में बाजार में कदम बढ़ाया था। भले ही येज्दी माेनार्क बंद हो गई हो, लेकिन आज भी पुराने बाइक बाजार में इसका जलवा है।

खासियत 

अन्य येज्दी बाइक्स से अलग था इसका लुक  

येज्दी मोनार्क के डिजाइन की बात करें, तो यह अन्य येज्दी बाइक के पारंपरिक लुक से थोड़ा अलग थी। इस बाइक की हेडलाइट उनकी तुलना में थोड़ी छोटी थी। इसे येज्दी 175 के चेसिस पर तैयार किया गया था और इसमें आरामदायक राइडिंग के लिए लंबी और मजबूत सीट दी गई थी। इसका वजन अन्य येज्दी बाइक्स की तुलना में कम (136 किलोग्राम) था। 1,370mm व्हीलबेस और 180mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह आकार में बड़ी नजर आती थी।

पावरट्रेन 

केवल 4.1 सेकेंड में पकड़ लेती थी 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार 

माेनार्क को रोडकिंग के समान 250cc के 2-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा गया था, जो 16bhp की पावर और 24Nm टॉर्क पैदा करता था। यह 4.1 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती थी। इसमें ब्रेकिंग के लिए आगे एक ट्विन कैम डबल लीडिंग शू और पीछे एक सिंगल कैम लीडिंग शू मिलते थे। सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलते थे।