आइकॉनिक बाइक: रॉयल एनफील्ड एक्सप्लोरर को शानदार माइलेज ने बनाया था लोकप्रिय
रॉयल एनफील्ड की आइकॉनिक बाइक एक्सप्लोरर भी शानदार पेशकश रही है। 1980 के दशक में कंपनी 350cc और 500cc इंजन वाली बाइक्स के लिए जानी जाती थी। ऐसे समय में बाइक निर्माता ने छोटी बाइक सेगमेंट में भी कदम रखते हुए जुंडैप KS50 आधारित इस दोपहिया वाहन को 1985 में लॉन्च किया। इसकी 90 किमी/लीटर की माइलेज भारतीयों को लुभा गई और 60 किमी/घंटा की रफ्तार इसे 50cc इंजन वाली दुनिया की सबसे तेज बाइक्स में से एक बनाती थी।
बॉक्सी लुक में आती थी एक्सप्लोरर
रॉयल एनफील्ड बाइक्स के रेट्रो लुक की तुलना एक्सप्लोरर को एक बॉक्सी डिजाइन के साथ उतारा गया था। इसके फेसिया में एक चौकोर हेडलाइट और इसके ठीक ऊपर एक आयताकार इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया। दोपहिया वाहन में एक ऊंचा हैंडलबार, क्रोम लगेज कैरियर और बॉडी कलर पैनल के साथ बड़ा रियर फेंडर मिलता था। फ्यूल टैंक पर पुराना एनफील्ड बैज और एक्सप्लोरर ब्रांडिंग दी गई और फ्यूल फिलर कैप काले रंग की फिनिश के साथ अलॉय व्हील्स मिलते थे।
50cc में भी दमदार था इसका पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड एक्सप्लोरर में 49cc, 2-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 6hp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम था। इसे ट्रांसमिशन के लिए 3-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। सस्पेंशन के लिए हाइड्रॉलिक रूप से डैम्प्ड टेलीस्कोपिक फोर्क और स्विंग आर्म मिलते थे। अन्य रॉयल एनफील्ड बाइक्स की तुलना में एक्सप्लोरर 50 के टायर पतले और वजन काफी कम 97 किलोग्राम था। पुरानी एक्सप्लोरर बाइक को 50,000 रुपये के आस-पास कीमत में खरीदी जा सकता है।