
आइकॉनिक बाइक: युवाओं को आज भी लुभाता है जावा 250 का दमदार लुक
क्या है खबर?
चेकोस्लोवाकिया की कम्पनी जावा मोटर्स की आइकॉनिक बाइक जावा 250 अपने जमाने की सबसे शानदार क्लासिक रेसिंग बाइक रही थी।
यह बाइक इतनी लोकप्रिय हुई थी कि आज भी कई लोगों ने इसे पुरानी होने के बावजूद सहेज कर रखा है। दमदार लुक के कारण युवाओं के बीच आज भी इसका जलवा बरकरार है।
इस दोपहिया वाहन को सबसे पहले 1968 में भारत लाया गया था और बाद में इसका निर्माण कर्नाटक की कंपनी आइडियल जावा इंडिया ने किया।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आती थी यह बाइक
जावा की अन्य बाइक्स की तरह ही इसमें भी गोलाकार हेडलैंप मिलता था, जो इस बाइक को शानदार लुक प्रदान करता था।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आरामदायक सीट, लेस वाले पहिये, एक ड्यूल-क्रोम एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता था।
सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक यूनिट दी गई थी, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक से लैस थी। यह बाइक वजन में 144 किलोग्राम की होने के कारण काफी भारी थी।
पावरट्रेन
बाइक में मिलता था शक्तिशाली इंजन
जावा 250 की सबसे खासियत इसका दमदार इंजन था। इसे 249cc, 2-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा गया था।
ट्रांसमिशन के लिए पावरट्रेन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया। यह सेटअप 4,750rpm पर 13bhp की पावर देने में सक्षम था।
इस दोपहिया वाहन में सबसे खास इसकी साइड-किक थी, जो गियर लीवर का भी काम करता थी।
इसके अलावा, इसका रखरखाव भी बहुत ही सस्ता और आसान था। यह बाइक का प्रोडक्शन 1996 में बंद कर दिया गया।